मैं तुम्हारे खयालों वाली लड़की नहीं हूं
बेशर्मी मेरी अदा है,
खता नहीं
मेरी ज़बान पर लगाम है तो महज मेरा
इस जमाने के तालों से मुझे परहेज है ज़रा
ये इश्क मोहब्बत सिर्फ बातें हैं क्या?
बताना चाहो तो खुल के बताना ज़रा
मैं तुम्हारे खयालों वाली लड़की नहीं हूं
बेशर्मी मेरी अदा है,
खता नहीं